'हिन्द-युग्म' पर कविता पोस्ट करने की शर्तें-

१- कविताएँ मौलिक हों और प्रकाशित न हों।
(महत्वपूर्ण - मुद्रित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनाओं के अतिरिक्त गूगल, याहू समूहों में प्रकाशित रचनाएँ, ऑरकुट की विभिन्न कम्न्यूटियों में प्रकाशित रचनाएँ, निजी या सामूहिक ब्लॉगों पर प्रकाशित रचनाएँ भी प्रकाशित रचनाओं की श्रेणी में आती हैं)

२- कविताएँ यूनिकोड में टंकित हों।

३- कृपया कवि प्रकाशित (पोस्ट) करने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि उसमें व्याकरण और मात्राओं की गलतियाँ कम से कम हों। ब्लॉग के प्रबंधकों द्वारा अंतिम परिवर्तन सम्भव हैं।

४- कविता के प्रकाशित होने से पूर्व कवि को 'हिन्द-युग्म के वाहक' पृष्ठ पर उपलब्ध अन्य कवियों के परिचय जैसा अपना जीवन-परिचय लिखकर hindyugm@gmail.com पर प्रेषित करे।

५-याद रहे कि इस ब्लॉग पर प्रत्येक कवि को पोस्टिंग के लिए सप्ताह का एक दिन ही दिया गया है। कृपया ध्यान रखें- यदि आप अपने दिये गये दिन को पब्लिश नहीं कर पातें तो आपका नम्बर एक सप्ताह बाद आयेगा।


निम्नलिखित दिन इस प्रकार सुरक्षित हैं -

सोमवार

प्रतियोगिता से चुने गये सर्वश्रेष्ठ कवि के लिए आरक्षित। यूनिकवि नीरज गोस्वामी (दूसरा व चौथा)

मंगलवार

राजीव रंजन प्रसाद, मोहिन्दर कुमार, श्रीकांत मिश्र 'कांत'

बुधवार

पंकज तिवारी (पहले व तीसरे बुधवार को), अनुपमा चौहान, सीमा कुमार, अनुराधा श्रीवास्तव (दूसरे व चौथे बुधवार को), भूपेन्द्र राघव (पहले व तीसरे बुधवार को), कवि कुलवंत सिंह (दूसरे व चौथे बुधवार को), डॉ॰ नंदन (पहले व तीसरे बुधवार को)

गुरुवार

प्रमेन्द्र प्रताप सिंह, रंजना भाटिया, यूनिकवि गौरव सोलंकी, विपिन चौहान 'मन'

शुक्रवार

मनीष वंदेमातरम्, यूनिकवि अजय यादव, सजीव सारथी, अवनीश गौतम

शनिवार

तुषार जोशी, यूनिकवि आलोक शंकर, यूनिकवि विपुल शुक्ला, शोभा महेन्द्रू (पहला व तीसरा), रविकांत पाण्डेय (दूसरा और चौथा)

रविवार

गिरिराज जोशी, विश्व दीपक 'तन्हा', यूनिकवि वरुण स्याल , देवेश वशिष्ट 'ख़बरी' , यूनिकवि निखिल आनंद गिरि, सुनीता यादव



६- प्रत्येक कवि की यह जिम्मेदारी होगी कि वो कविता प्रकाशन के बाद इसका विज्ञापन ऑरकुट की हिन्दी कम्यूनिटियों, याहू समूहों और गूगल समूहों में दे। ब्लॉग की मूल संकल्पना को बनाये रखने के लिए टिप्पणियों को ब्लॉग पर ही देने के लिए पाठकों को प्रोत्साहित करे, चैटबॉक्स या स्क्रैपबुक में नहीं।
७- यदि आपके मन में और सवाल हों तो कृपया hindyugm@gmail.com
या grjoshee@gmail.com पर मेल करें।
-->