हिन्द युग्म के आवाजों में शामिल होने की शर्तें

पॉडकास्ट (आवाज) की प्रति *.mp3 फ़ोरमेट में हो एवं ध्वनि की गुणवत्ता उत्तम हो। फ़ाइल साइज़ को छोटा रखने कोशिश करें।

उच्चारण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा गया हो।

किसी भी किस्म की आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग न किया गया हो।

फ़ाइल भेजते समय अपना चित्र एवं संक्षिप्त परिचय अवश्य भेजें।

आपको हिन्द-युग्म ( www.hindyugm.com ) पर प्रकाशित कविताओं का पॉडकास्ट बनाना होगा। सभी कविताएँ यहाँ कहानियाँ यहाँ तथा बाल रचनाएँ यहाँ पढ़ी जा सकती हैं।

जिनके कार्य से हमारी टीम को लगेगा कि वो हिन्दी के उत्थान के इस मिशन से जुड़े हैं,, उन्हें हिन्द-युग्म के वाहक में स्थान मिलेगा।

प्रकाशन का सारा अधिकार टीम के पास सुरक्षित है। टीम को बिना कारण बताये किसी भी कविता को प्रकाशित न करने तथा प्रकाशनोपरांत हटाये जाने का पूरा अधिकार होगा।

पॉडकास्ट इस पते पर भेजें : podcast.hindyugm@gmail.com

रिकार्डिंग के लिए तकनीकी सहायतार्थ : यहाँ क्लिक करें। अगर आपकी समस्या का समाधान दिये गये लिंक से नहीं हो पा रहा तो इस पते पर मेल करें: podcast.hindyugm@gmail.com

चूँकि यह सारा प्रयास हिन्दी-प्रयोग, कला-सम्मान को बढ़ावा देना है, इसलिए यथोचित प्रचार-प्रसार आप भी करें। दुनिया भर में फैले कला-प्रेमियों को इसकी सूचना दें।

नियंत्रक- विकास कुमार, सजीव सारथी, श्रीकांत मिश्र 'कांत' और शोभा महेन्द्रू

हिन्द-युग्म की आवाज़ें- http://aawaazen.blogspot.com/
-->